मंगलवार, 4 जनवरी 2022

बारिश की सुबह




अँधेरी धुंध सा मौसम 
हवा की सुरमई सीलन 
अर्श से फर्श तक गीला 
दबी सी दूब का सा मन 

हरे ताज़े ख्यालों सा 
नज़र का दूर तक जाना 
सवेरा शाम सा लगना 
गुमशुदा साए बहलाना 

धुआं खामोश लगता है 
ठहर के उठता हो जैसे 
सभी कुछ का अटकना सा 
समय का भी कपकपाना 

बूँद पर बूँद का गिरना 
अजब सा शोर मच जाना 
बहुत प्यारा सा लगता है 
सुबह बरसात का होना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महामानव-डोलांड और पुतिन का तेल

 तो भाई दुनिया में बहुत कुछ हो रहा है, लेकिन इन जलकुकड़े, प्रगतिशीलों को महामानव के सिवा और कुछ नहीं दिखाई देता। मुझे तो लगता है कि इसी प्रे...